अवैध संचालित आरा मिल व लकड़ी वन विभाग की टीम ने किया जप्त

0
597

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। वन विभाग की टीम ने अवैध तरीके से संचालित आरा मिल के खिलाफ कार्रवाई के क्रम में मंगलवार को मयूरहंड थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर वन क्षेत्र में छापेमारी कर भारी मात्रा में लकड़ी के अलावा मशीन जब्त करने में सफलता प्राप्त की। वन प्रमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर वन क्षेत्र पदाधिकारी पवन बाग शालीग्राम ने टीम गठित कर छापेमारी की। छापेमारी में अवैध आरा मशीन, जनरेटर और भारी मात्रा में लकड़ी के अलावा मोटरसाइकिल जेएच 02ए 8911 जब्त किया है। इस संबंध में वन विभाग ने आरा मिल संचालक और सहयोगियों पर वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि धर्मपुर में अवैध आरा मिल के संचालन की शिकायत मिली थी। शिकायत की जांच के पश्चात अवैध आरा मिल के संचालन की खबर सही पाये जाने पर विभाग ने कार्रवाई की है। वहीं छापेमारी की भनक लगते ही मिल संचालक वहां से फरार हो गया। टीम ने आरा मिल से जेनरेटर और लाखों रुपये की लकड़ी जब्त कर अपने साथ ले गयी। कार्रवाई के दौरान वन विभाग के टीम में वनरक्षी व वन विभाग के कर्मी शामिल थे।