अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के निःशुल्क सेवा शिविर में शामिल हुए विधायक सरयू राय
जमशेदपुर। राम नवमी के शुभ अवसर पर अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जमशेदपुर जिला कमेटी के द्वारा एग्रीको चौक में एक दिवसीय निःशुल्क सेवा शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। इस अवसर पर रामनवमी विसर्जन जुलूस में शामिल होने वाले रामभक्त के लिए भुना चना एवं शरबत का वितरण किया। सेवा शिविर में जुलूस देखने निकले हजारों की संख्या में लोगों ने अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के निःशुल्क सेवा शिविर में प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। कार्यक्रम में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय शामिल हुए। आयोजन में अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष विकास गुप्ता, महासचिव शंभू, चौरसिया, ऋषि गुप्ता, दिनेश प्रसाद, सत्येंद्र चौरसिया, कुमोद कुमार, विनोद गुप्ता, अजीत गुप्ता, रामचंद्र मंडल, कामेश्वर चौरसिया, विकास रंजन, श्रीराम चौरसिया, अरविंद गुप्ता, सुनीता भगत, धर्मेंद्र प्रसाद, कमल किशोर गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सेवा शिविर में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अन्य घटक मौजूद रहे। सभी ने कहा आने वाले साल में और बृहद स्तर पर शिविर लगाये जाएंगे।