आठ महीने से ट्रांसफार्मर खराब, अंधेरे में रात बिताने को मजबूर ग्रामीण

0
103

न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। विभिागीय लापरवाही के कारण कुंदा थाना क्षेत्र के हिंदीयाकला गांव में लगा बिजली ट्रांसफार्मर बीते आठ महीने से खराब पड़ा है। ट्रांसफार्मर खराब रहने से गांव में शाम होते ही अंधेरा कायम हो जाता है। ग्रामीण उमेश यादव ने बताया की विभाग द्वारा लगाया गया 25 केवी का ट्रांसफार्मर जल गया है, जिससे पूरे गांव में बिजली आपूर्ति ठप है। बिजली नहीं रहने से सबसे ज्यादा बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। डिजिटल दुनिया में लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए दूर गांव भटकना पड़ता है। ललन बिरहोर ने बताया कि उक्त ट्रांसफार्मर से गांव के करीब 50 परिवार निर्भर हैं। ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना बिजली विभाग को दे दी गई है, लेकिन विभाग की ओर से गांव में टांसफार्मर लगाने के लिए अभी तक कोई पहल नही किया गया है, जिससे स्थिति जस की तस बनी हुई है। रामोतार गंझू, योगेश बिरहोर, कैल गंझू, संतोष मिस्त्री, बिथन बिरहोर, सतेंद्र गंझू, सोहबतिया देवी, नरेश भारती, कौलेश्वरी देवी, बंधिया देवी समेत कई ग्रामीणों ने शीघ्र नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग जिला प्रशासन व विभाग से की है।