जन शिकायत समाधान शिविर में आए दस मामले

0
110

न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। जन शिकायत समाधान को लेकर मंगलवार को सरकार व डीजीपी के दिशा निर्देश पर पुलिस द्वारा सिमरिया प्रखंड स्थित बन्हे पंचायत भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसडीपीओ अजय कुमार केशरी ने किया। इस दौरान सिमरिया, पथलगडा, गिद्धौर और शिला ओपी से दस मामले आए। जिसमें सिमरिया थाना से संबंधित 6 समस्याओं को सीओ गौरव कुमार राय को स्थांतरीत किया गया। वहीं गिद्धौर और शिला ओपी के दो-दो मामले को संबंधित अधिकारी को सौप कर स्थल निरीक्षण कर मामला निष्पादन की जिम्मेवारी दी गई। इस दौरान एसडीपीओ श्री केशरी ने कहा कि प्रत्येक बुधवार को सिमरिया में आयोजित शिविर में पुलिस प्रशासन के समक्ष भूमि विवाद एवं अन्य समस्याओं को ग्रामीण जनता बेझिझक आकर रखें। इसके अलावे अपने अपने थाना में आयोजित थाना दिवस मे भी सुनवाई की जा रही है। गंभीर मामले को छोड़कर अन्य मामले का निपटारा ऑन द स्पॉट कर दिया जाएगा और जिसका समाधान नहीं हो सकता उन्हें विशेष पदाधिकारी को सौंप दिया जाएगा। पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 में जानकारी देते हुए बताया कि अगर आपको पुलिस की सहायता की जरूरत हो तो आप 112 नंबर डायल कर सकते हैं। पुलिस तुरंत आपकी सेवा में हाजिर होगी। वहीं बिना थाना में जाए हुए भी ऑनलाइन आप अपनी शिकायतदर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा जीरो एफआईआर के बारे में बताया। मौके पर सिमरिया सीओ गौरव कुमार राय, सिमरिया थाना प्रभारी मानव मयंक, गिद्धौर थाना प्रभारी अमित कुमार, पत्थलगड़ा थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी, शीला ओपी प्रभारी राहुल दुबे, बन्हे मुखिया सुधीर सिंह, उप प्रमुख दामोदर गोप, हुरनाली मुखिया पूरण राम सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।