झारखण्ड/गुमला – गुमला के अंची देवी पोद्दार स्मृति भवन में अग्रवाल सभा की बैठक रखी गई जिसमें विगत वर्ष का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया वहीं नए सत्र के लिए अग्रसेन जयंती मनाने हेतू अग्रवाल सभा के लिए पदाधिकारियों का चुनाव हुआ जिसमें सब सहमति से अध्यक्ष विजय कुमार गोयल, सचिव भीम जाजोदिया, कोषाध्यक्ष महेश जाजोदिया, विनोद जाजोदिया, सह सचिव ब्रिज फोगला, संजय अग्रवाल,उपाध्यक्ष शंकर जाजोदिया, पवन उदयपुरिया, और प्रोग्राम संयोजक की रूप में नटवर जाजोदिया, पवन गाड़ोदिया, सुनील जाजोदिया, कार्यकारिणी सदस्य मनोज अग्रवाल, शंकर जाजोदिया, अनिल अग्रवाल, राजू कुमार जाजोदिया, विनोद जाजोदिया, अशोक गोयल ,विजय जाजोदिया की उपस्थिति थी बैठक की अध्यक्षता करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष एवं सचिव ने कहा कि अग्रवाल सभा( मारवाड़ी समाज) निरंतर अच्छे कार्य कर रही है सभा के स्थान के लिए सभी का सहयोग जरूरी है और सबसे बड़ी बात की अग्रवाल सभा और सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाती आ रही है इसे और अच्छा पहुंचने के लिए हम कृतसंकल्पित है वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव संपन्न कराने में भी उपस्थित सभी मानिंद लोगों को आभार व्यक्त करते हुए इस वर्ष अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया जाता है और इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी सहभागिता निभाएं।