झारखण्ड/गुमला -विनोद कुमार जैन कन्सट्रक्शन कंपनी छ0ग0 के संवेदक धर्मेन्दर जैन के द्वारा बसिया से सिसई तक रोड एवं पुल निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। संवेदक धर्मेन्दर जैन को दिनांक-09.08.2024 को उक्त पुल निर्माण कार्य को करने के लिए मोबाईल नम्बर 7292844210 से अज्ञात अपराधकर्मीयों के द्वारा 40 लाख लेवी का मांग किया गया, जिसके संबंध में बसिया थाना काण्ड सं0- 57/24, दिनांक- 12.08.2024, धारा- 308(2), 351(2) बी0एन0एस0 दर्ज है।
पुनः दिनांक 27.08.2024 को 5-6 अज्ञात अपराधकर्मीयों के द्वारा पोक्टा स्थित पूल निर्माण कार्य में लगे वाहन को तोड फोड एवं कर्मी के साथ मारपीट करते हुए लेवी के लिए धमकी दिया गया। जिसके संबंध में बसिया थाना काण्ड सं0- 59/24, दिनांक- 28.08.2024, धारा- 191(2),191(3), 190, 352, 351, 308(3), 308(4), 324(4) बी0एन0एस0 दर्ज किया गया है। उक्त दोनो घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह गुमला के द्वारा काण्ड का शीघ्र उद्भेदन हेतू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बसिया के नेतृत्व में एक SIT Team का गठन किया गया जिसमें 1. पु0नि0 जितेन्द्र कुमार राम, बसिया, अंचल, 2. पु0अ0नि0 सुनिल रविदास, थाना प्रभारी बसिया, 3. पु0अ0नि0 मो0 जहाँगीर, थाना प्रभारी पालकोट, 4. पु0अ0नि0 शशी प्रकाश, थाना प्रभारी कामडारा, 5. पु0अ0नि0 कृष्णा कुमार, 6. पु0अ0नि0 मोहन कुमार सिंह दोनों बसिया थाना के साथ सहयोग हेतु तकनीकि शाखा को शामिल किया गया।
अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर सत्यापन के क्रम में दिनांक- 05.09.2024 को छापामारी के दौरान शंकर प्रधान के बदन तलाशी में एक देशी लोडेड कट्टा तथा एक गोली एवं उसके घर में मौजुद सहयोगी गणेश हजाम के पास से 5 (पाँच) 7.65 एम0एम0 का जिंदा गोली बरामद किया गया। शंकर प्रधान के घर पर उपस्थित शंकर प्रधान, गणेश हजाम तथा आजाद साहु से पूछ ताछ किया गया तो ये तीनों ने उक्त दोनांे घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किये एवं काण्ड में संलिप्त अन्य व्यक्ति 1. सतीश 2. संतोष गोप, 3. संजय एवं एक अन्य व्यक्ति जिसे भाटु के नाम से जानने की बात बताया। गिरफ्तार किये गये व्यक्ति 1. शंकर प्रधान, 2. आजाद साहु, 3. गणेश हजाम के द्वारा बताया गया कि उपरोक्त अपराधकर्मीयों के द्वारा दिनांक- 27.08.2024 को सुबह समय 05ः30 बजे पोकटा पुल निर्माण कार्य के पास जाकर लेवी नहीं देने के कारण कार्य में लगे वाहनो को छतिग्रस्त किया गया तथा वहां उपस्थित कर्मीयों के साथ मार पीट तथा पुनः लेवी का मांग किया गया।इस काण्ड में संलिप्त्त अन्य अपराधकर्मीयों के विरूद्ध लगातार छापामारी किया जा रहा है एवं काण्ड का अनुसंधान तकनीकि रूप से किया जा रहा है।
बरामदगी- एक लोडेड देशी कट्टा एवं 8 एम0एम0 का 01 जिन्दा कारतुस
2. 7.65 एम0एम0 का 5 जिंदा कारतुस
3. गिरफ्तार अभियुक्तों का मोबाईल फोन
गिरफ्तारी-
1. शंकर प्रधान, उम्र- 21 वर्ष, पे0- घुरन प्रधान,
2. आजाद साहु, उम्र- 20 वर्ष, पे0- स्व0 राजेन्द्र साहु
3. गणेश हजाम, उम्र- 21 वर्ष, पे0- बनेश्वर साहु, सभी सा0- कुम्हारी, थाना- बसिया, गुमला