पारा शिक्षक के घर पर अज्ञात अपराधियों ने की फायरिंग, अपराधियों को पकड़ने एवं सुरक्षा की थाना प्रभारी से लगाई गुहार

0
508

न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी पारा शिक्षक पंकज मिश्रा पिता आनंदी मिश्रा ने घर में बीते रात्रि अज्ञात अपराधियों द्वारा दरवाजे पर फायरिंग किए जाने को लेकर प्रतापपुर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में बताया गया है कि 2 सितंबर को अपने घर पर सोए हुए थे तभी देर रात्री को लगभग 11ः20 बजे कुछ लोगों द्वारा जोर-जोर से दरवाजा पीटा गया और फायरिंग भी की गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जग गए और जमा होने लगे तो अपराधी वहां से फरार हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि अपराधियों की संख्या 4 थी। पंकज मिश्रा ने आवेदन देकर अज्ञात लोगों पर प्राथमिक दर्ज कराते हुए अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए थाना प्रभारी से गुहार लगाई है।