न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। राजद नेता इंजी. सुबोध पासवान बिहार की राजधानी पटना पहुंचे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात कर चतरा विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश करते हुए अपना राजनीतिक प्रोफाइल सौंपा। मिली जानकारी के अनुसार श्री पासवान बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर चतरा विधानसभा क्षेत्र को लेकर विस्तृत जानकारी देने के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही श्री पासवान ने अपना राजनीतिक प्रोफाइल पूर्व उपमुख्यमंत्री को सौंपते हुए चतरा विस से अपनी दावेदारी पेश की। वही तेजस्वी यादव ने श्री पासवान को क्षेत्र भ्रमण करने और लोगों से जुड़कर उनकी समस्याओं को सुनने व उसका समाधान के प्रयास करने का निर्देश दिया। वहीं श्री पासवान ने भी मिले दिशा निर्देष को पूरा करते हुए चतरा में पार्टी को मजबूत करने की बात कही।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री से मिले सुबोध पासवान, पेश की चतरा विधानसभा से दावेदारी, क्षेत्र भ्रमण के साथ लोगों से मिलने और उनसे जुड़ने का मिला निर्देश
For You