न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। मंगलवार को टंडवा प्रखंड अंतर्गत आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र के होन्हें स्थित डिस्पेंसरी में सतर्कता जागरूकता अभियान 2024 के तहत सदर अस्पताल चतरा एवं सिविल सोसाइटी खलारी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने स्वयं रक्तदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बता दें, जीएम श्री सिंह के आग्रह पर बड़ी संख्या में परियोजना के अधिकारी, कामगार व बुद्धिजीवी उत्साहित होकर रक्तदान के लिए शिविर में पहुंचे थे। जानकारी देते हुवे सीएसआर अधिकारी मोहसिन रज़ा ने बताया कि कुल 120 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया, जिसे सदर अस्पताल रांची द्वारा इसका उपयोग थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के उपचार में किया जायेगा। इस मौके पर परियोजना पदाधिकारी मोहम्मद अकरम, स्टाफ अधिकारी असैनिक रंजन प्रधान, महालक्ष्मी प्रबंधक रंजीत कुमार सिन्हा, सोनू समेत अन्य ने अपनी सराहनीय भूमिका अदा कर कार्यक्रम को सफल बनाये।