पुरानी पेंशन बहाली के द्वितीय वर्षगांठ पर झारोटेप के सदस्यों ने काटे केक

0
457

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। झारोटेप के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत कुमार के निर्देशानुसार वन भवन चतरा के प्रांगण में रविवार को पुरानी पेंशन बहाल होने के द्वितीय वर्षगांठ पर कर्मियों ने केक काट कर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर झारोटेप के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने झारखण्ड सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा की यह सरकार कर्मचारी हित में अच्छा फैसला लेने वाली सरकार है। आज जहां दूसरे राज्य के सरकारी कर्मी पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन रत हैं। वहीं झारखण्ड सरकार ने अपने कर्मचारियों को बुढ़ापे को सुरक्षित बनाने के लिए पुरानी पेंशन को लागू किया है। झारोटेप के जिला कोषाध्यक्ष वकील राम ने कहा की हम सभी सरकारी कर्मचारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जीवनप्रयंत आभारी रहेंगे। मौक़े पर झारखण्ड राज्य अवर वन सेवा संघ के जिलाध्यक्ष निशांत कुमार, जिलामंत्री अवधेश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष कमल किशोर, मनीष श्रीवास्तव, दीपक गुप्ता, थियोफील बाड़ा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।