तालाब से मिला महिला का कटा सिर, पहचान के साथ धड़ की तलाश में जुटी पुलिस, न्यायालय के आदेश पर सिर का होगा बोन पोस्टमार्टम

0
377

न्यूज स्केल डेस्क
धनबाद। धनबाद जिले के भूली ओपी क्षेत्र अंतर्गत पांडरपाला दास बस्ती स्थित तालाब में शनिवार को एक अज्ञात महिला का कटा सिर तैरता मिला है। बरामद सिर की पहचान अबतक नहीं हो पायी है। वहीं कटा सिर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। तालाब में सिर होने की सूचना पर बैंकमोड़ थाना प्रभारी लव कुमार, केंदुआडीह थाना प्रभारी वकार हुसैन व भूली ओपी प्रभारी अभिनव कुमार घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की। इस दौरान पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ भी की। वहीं तत्काल गोताखोरों को बुलाकर तालाब में शरीर के अन्य हिस्से की खोजबीन शुरू की गयी। हालांकि, घंटों प्रयास के बाद भी सिर के अलावे कुछ नहीं मिला। बाद में पुलिस ने सिर को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया। जहां कटे सिर को रखा गया है। न्यायालय के निर्देश पर ही उसका बोन पोस्टमार्टम होगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार को पुलिस न्यायालय से अनुमति मांग सकती है।

कटे सिर के दोनों कानों में थी बाली

पुलिस के मुताबीक लगभग एक सप्ताह से सिर पानी में होने के कारण चेहरा पूरी तरह से फूल गया था। जबकी महिला के कटे सिर में कानबाली मिली है। बैंकमोड़ थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि छानबीन करने के साथ शरीर की तलाश की जा रही है। हाल के दिनों में घर से लापता हुई महिलाओं की जानकारी भी एकत्रित की जा रही है।

दुसारी ओर तालाब से बरामद सिर के मामले में पुलिस सूत्रों कि माने तो उक्त सिर किसी बच्ची का है या बड़ी लड़की या महिला का यह देख कर अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। क्योंकि पानी में फूलने से उसकी स्थिति काफी खराब हो चुकी है। पोस्टमार्टम में दांत व हड्डियों के आधार पर चिकित्सक उम्र का पता लगा पायेंगे।

वहीं कटे हुए सिर को लेकर क्षेत्र से लेकर पुलिस के बीच भी तरह-तरह की चर्चा भी है। कुछ लोगों का कहना है कि यह नरबली का भी मामला हो सकता है। बाद में लाश को ठिकाने लगाने के लिए सिर को तालाब और शरीर को कहीं और फेंक दिया गया हो। पुलिस लापता लोगों से संबंधित सूचनाओं के साथ भी इस मामले को जोड़ कर देख रही है। ऐसे में आसपास के जिलों से भी लापता होने वालों की सूचना मंगवाई जा रही है।