झारखण्ड/गुमला -घाघरा कॉलेज मोहल्ला में मिले एक महीने के नवजात शिशु को थाना प्रभारी द्वारा सीडबलूसी गुमला को रविवार को सौंप दिया। इस क्रम में कॉलेज मोहल्ला की मानवता की परिचय देते हुए गोद ली महिला सरिता देवी दो दर्जन से ऊपर ग्रामीण महिला पुरुष के साथ रविवार की शाम 6:00 बजे घाघरा थाना पहुंची। जहां बच्चे को गोद दिलाने की बात कही।ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि उक्त शिशु का लालन पोषण सरिता देवी द्वारा किया जाएगा।वावजूद उसे सीडबलूसी को सौंप दिया गया।इस संबंध में थानेदार तरुण कुमार ने ग्रामीन महिलाओं को समझाते हुए कहा कि सीडब्लूसी में शिशु को सौंपा गया है ।ताकि लीगल प्रोसेस के साथ उक्त शिशु को सुपुर्द करने की प्रक्रिया की जाएगी। आप सभी उक्त शिशु को लेने को लेकर सी डबलूसी विभाग में आवेदन करें। क्योंकि कोई भी बच्चा अगर मिलता है। तो उक्त विभाग में सूचना देते हुए बच्चे को सुपुर्द किया जाता है। इस प्रक्रिया के तहत बच्चों को सौंपा गया है। इसके बाद सभी ग्रामीण महिला पुरुष अपने घर लौट गए। बता दे कि उक्त शिशु कॉलेज मोहल्ला स्थित झाड़ी में फेंका गया था।जिसे लाकर गोद लेने को लेकर सरिता देवी और उनके पति द्वारा पहल की गई थी। जहां घाघरा पुलिस द्वारा उन्हें बुलाकर उक्त बच्चों को लेकर सीडब्ल्यूसी ले जाया गया जहां विभाग द्वारा बच्चों को रख लिया गया।और उन्हें वापस घर भेज दिया गया। थाने में महिला की आंखों में आंसू भर गए।