झारखण्ड/गुमला -घाघरा प्रखंड मुख्यालय के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने रविवार को आनंद नगर में लगभग 20 हजार की लागत से खुले में बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने कहा कि कई बार प्रखंड से लेकर जिला के अधिकारियों को आवेदन देकर प्रखंड मुख्यालय में एक इंडोर स्टेडियम बनाने का आग्रह किया गया पर किसी भी तरह की पहल नहीं हुई। जिसके बाद हम सभी ने आपस में चंदा इकट्ठा कर खुले में बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण करने का निर्णय लिया और सभी मिलकर निर्माण कर रहे हैं। बैडमिंटन प्लेयर अनिल उरांव ने कहा गुमला जिला के कई प्रखंड में उपायुक्त के द्वारा बेहतरीन इनडोर स्टेडियम का निर्माण कराया गया है पर घाघरा में इस तरह का कोई भी पल नहीं किया जा रहा है। उन्होंने उपयुक्त से आग्रह करते हुए कहा है कि प्रखंड मुख्यालय में एक इनडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जाए ताकि युवा, बच्चा व बुजुर्ग सभी इस इनडोर स्टेडियम बन जाने से खेल के माध्यम से जुड़ेंगे और शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। रविवार को सभी ने यूपीवीसी पाइप के सहारे बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया। इस मौके पर मुख्य रूप से अनिल उरांव, सुशील टोप्पो, लाल उरांव, संजय पांडे, पप्पू बड़ाइक, सुनील उरांव, अशोक उरांव, देवेंद्र राय, अजय प्रताप जायसवाल, नीरज जायसवाल, संजय यादव, सुभाष भगत सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।