झारखण्ड/गुमला -विश्व हिंदू परिषद का 60 वां स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह का आयोजन थाना चौक स्थित दुर्गा मंदिर के परिसर में रविवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर दीपार्जन व माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान पदाधिकारी ने लोगों को सॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। इसके उपरांत घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच अस्पताल में मौजूद मरीज के बीच फल का वितरण किया गया। इस दौरान अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा हम सभी को एकजुट होकर रहने की जरूरत है। बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं के ऊपर अत्याचार हो रहा है इसकी पूर्णावृति कहीं और ना हो इसके लिए हम सभी को सजग और एकजुट हो कार रहने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने गरीब असहाय की सहयोग करने की बात कही। इस मौके पर मुख्य रूप से संजय सिंह, निखिल गुप्ता, आशीष गुप्ता, नीरज जायसवाल, रूपेश साहू, निलेश मनी पाठक, विपिन साहू, बबलू साहू, स्वप्न दास, संदीप कुमार, हरिपाल सिंह व कौशल ठाकुर सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।