पुलिस के जन शिकायत कार्यक्रम की हुई शुरुआत

0
101

न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज (चतरा)। झारखंड पुलिस महानिरीक्षक रांची, पुलिस अधीक्षक चतरा तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सचिव के निर्देशानुसार शुक्रवार को हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पाण्डेयपुरा प्लस टू हाई स्कूल में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष रुप से उपस्थित एसडीपीओ संदीप सुमन ने शिविर में पहुंचे लोगों की समस्या से अवगत हुए। मौके पर कई समस्याओं का समाधान किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को पीएलवी की टीम ने सहायता की। इस दौरान एसडीपीओ श्री सुमन ने उपस्थित लोगों को बताया कि पुलिस एवं नागरिकों के बीच सांमजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम पुलिस आयोजित कर रही है। यह कार्यक्रम प्रत्येक गुरुवार एवं शुक्रवार को आयोजित की जाएगी। जिसमें सभी छोटे-बड़े समस्याओं को बैठकर हल किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस एवं नागरिकों के बीच एक अविश्वास एवं दूरी को समाप्त करना है। उसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए एवं पुलिस और नागरिकों के बीच बेहतर समन्यय हेतु जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम में हंटरगंज थाना प्रभारी मनीष कुमार, पांडेयपुर पुलिस पिकेट प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, प्रतापपुर थाना प्रभारी मोहम्मद कासिम, प्रधानाध्यापक जयंत कुमार, पीएलवी कुमार विवेक रंजन, सरयु यादव, निशांत तिवारी और पीएलवी गोविंद ठाकुर, नरेश कुमार प्रजापति आदि शामिल थे।