
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ के विभिन्न पंचायत भवनों में शुक्रवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में सामाजिक अंकेक्षण दल के लोग मौजूद थे। जनसुनवाई में मनरेगा से संचालित डोभा, कुआं, तालाब, दीदी वाड़ी, सेड समेत अन्य योजनाओं की पांच जुरी सदस्यों ने सुनवाई की। जुऱी सदस्यों ने योजनाओं के अभिलेख, बोर्ड समेत को 15 दिनों के अंदर दुरुस्त करने का निर्देश संबंधितों को दिया। जनसुनवाई में मनरेगा मजदूर, लाभुक व ग्रामीण उपस्थित थे।