
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ कार्यालय परिसर में स्थित खाद्य आपूर्ति गोदाम से डीलरों को खाद्यान्न दिया जा रहा है। डीलरों को गोदाम से शुक्रवार को बारिसाखी के राजेन्द्र साव व मुंशी साव को अना दिया गया। अनाज का वितरण गोदाम प्रबंधक चितरंजन शर्मा व परिवहन अभिकर्ता विरेन्द्र दांगी के अनुपस्थिति में किया गया। यहां तक कि वाहन चालक को दिए चालान में गोदाम प्रबंधक व परिवहन अभिकर्ता का हस्ताक्षर भी था। ताजुब की बात यह है कि चालान में ऑपरेटर के हस्ताक्षर हैं। वहीं एमओ जौंन कुमार मरांडी ने बताया कि अनाज उठाव गोदाम प्रबंधक व परिवहन अभिकर्ता के मौजूदगी में दिया जाना चाहिए।