डीएसपी के नेतृत्व में की गई वाहनों की चेकिंग

0
308

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/इटखोरी। डीएसपी मुख्यालय रोहित रजवार के नेतृत्व में शुक्रवार को इटखोरी थाना गेट के समीप सघन वहान चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट के दर्जनों बाइक के साथ आधा दर्जन ओवर लोडिंग टेंपो का चालान किया गया। जबकि सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले को सख्त निर्देश दिया गया। वहीं वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस को देख कर कई वाहन चालक पतली गली से नौ दो ग्यारह हो गए। साथ ही वाहन चेकिंग से मनचले बाइक चालकों में हड़कम मच गया। चालान काटने के बाद वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के पालन करने का दिशानिर्देश दिया गया। इस दौरान डीएसपी ने कहा कि वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों के पालन नही करने से इन दिनों सड़क दुर्घटना अधिक हो रही है। जिससे कई वाहन चालकों को अपनी जान तक गवानी पड़ी है। इसलिए सभी वाहन चालकों से अपील करता हूं कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें। जो ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते पकड़े जाएंगे पुलिस उन पर सख्त कार्रवाई करेगी।