वज्रपात से पशु की मौत, पशुपालक चिंतित

0
121

न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। कुंदा थाना क्षेत्र अंतगर्त अमौना गांव के अर्जुन यादव के बैल की मौत वज्रपात के चपेट में आने से हो गई। पशु की मौत से किसान को लगभग पच्चीस हजार रुपए का नुकसान हुआ है। जिससे पशुपालक काफी चिंतित है। किसान ने अंचल प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।