न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। टंडवा प्रखंड अंतर्गत राहम में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के चौथे चरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अंचलधिकारी विजय दास, बीडीओ देवालाल उरांव, जिप सह बीस सूत्री अध्यक्ष सुभाष यादव, मुखिया विश्वजीत उरांव, पंसस संघ के जिलाध्यक्ष विकाश कुमार पाण्डेय, बीस सूत्री उपाध्यक्ष नीरज तिवारी ने विधिवत फीता काट कर किया।उपेंद्र पाण्डेय के द्वारा मंच का संचालन किया गया। कार्यक्रम के बाबत बीडीओ ने बताया की सरकार के निर्देशानुसार प्रखंड के सभी पंचायतों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन 30 अगस्त से 13 सितंबर तक किया जाएगा। इसको लेकर सभी पंचायतों में लगने वाले शिविर के निगरानी के लिए पर्ववेक्षक तथा कार्यक्रम के सफल संचालन एवं प्रचार प्रसार हेतु संबंधित जनसेवक, कनीय अभियंता तथा संबंधित पंचायत सहायक व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता कामेश्वर पाण्डेय, मोहन उरांव, परमानन्द पाण्डेय, हसन अंसारी, गोविन्द सिंह, राजमणि सिंह, ग्यास अंसारी समेत सकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।