बहाली में दौड़ के दौरान 2 अभ्यर्थियों की मौत, 22 बेहोश, लड़ाकों के लिए एक घंटे में 10 किमी व लडकियों को 40 मिनट में 5 किलो मिटर दौड़ना है

0
242

न्यूज स्केल डेस्क
पलामू जिले के मेदिनीनगर चिंयांकी हवाई अड्डा परिसर में उत्पाद विभाग के सिपाही पद के बहाली हेतू अभ्यर्थियों का शारीरिक जांच एवं दौड़ की प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान दौड़ में लगतार अभ्यर्थी बेहोश हो रहे हैं। दौड़ में लड़कों को एक घंटे में 10 किलोमीटर दौड़ना है वहीं लड़कियों को 40 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ना है।

उत्पाद सिपाही बहाली दौड़ में अभ्यर्थियों के बेहोश होने का मामला 27 अगस्त से सामने आया है जो प्रतिदिन जारी है। अबतक 82 अभ्यर्थी बेहोशी के हालत में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार दोपहर लगभग 1 बजे तक 22 अभ्यर्थी दौड़ने के दौरान बेहोश होकर गिर गए थे। एंबुलेंस से उन्हें एमएमसीएच पहुंचाया गया। जिसमें चार अभ्यर्थियों की हालत गंभीर होने पर रिम्स रेफर कर दिया गया। जबकि गुरुवार को निजी अस्पताल में भर्ती एक अभ्यर्थी दीपक कुमार को रेफर किया गया। वहीं शुक्रवार को दो अभ्यर्थियों की मौत हो गई। इसमें एमएमसीएच में इलाजरत गोड्डा के प्रदीप कुमार एवं निजी अस्पताल में इलाजरत अभ्यर्थी अरुण कुमार का नाम शामिल है। इससे पूर्व बीते शाम बिहार के गया निवासी अभ्यर्थी अमरेश कुमार की मौत हो गई थी।