*किसानों को चूना लगा रहे हैं खाद्य उर्वरक विक्रेता कृषि विभाग मौन – लूट की खुली छूट – भैरव सिंह खेरवार* *भाजपा किसान मोर्चा ने गुमला डीसी को सौंपा ज्ञापन – किसानों को लूट रहे हैं यूरिया खाद और डीएपी खाद में सरकार से निर्धारित मूल्य से अधिक*

0
211

झारखण्ड/गुमला- भारतीय जनता पार्टी के गुमला जिला किसान मोर्चा ने जिला अध्यक्ष भैरव सिंह खेरवार के नेतृत्व में आज गुमला के उपायुक्त (डीसी) को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में जिले में खाद-बीज केंद्रों पर हो रही गंभीर अनियमितताओं और किसानों के साथ हो रहे शोषण की जानकारी दी गई है। साथ ही, इन अनियमितताओं पर त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।ज्ञापन में विस्तार से बताया गया है कि यूरिया खाद का सरकारी मूल्य 266.50 रुपये प्रति बैग निर्धारित है, जबकि इसे 450 रुपये प्रति बैग की ऊंची कीमत पर बेचा जा रहा है। इसी प्रकार, डीएपी खाद, जिसका सरकारी मूल्य 1350 रुपये प्रति बैग है, को 1600 रुपये प्रति बैग की कीमत पर खुलेआम बेचा जा रहा है। इस प्रकार की कालाबाजारी से गरीब किसान बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं, जिससे उनके आर्थिक संकट और बढ़ रहे हैं।

भाजपा किसान मोर्चा ने डीसी से अपील की है कि वे इस मुद्दे पर तुरंत हस्तक्षेप करें और सुनिश्चित करें कि जिले के सभी किसानों को सरकारी मूल्य पर ही खाद-बीज मिले। भाजपा ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर प्रशासन ने इस पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई नहीं की, तो पार्टी को मजबूरन जन आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा। भाजपा ने चेतावनी दी है कि यह आंदोलन जिलेभर में व्यापक रूप से आयोजित किया जाएगा, जिसमें पार्टी के साथ-साथ किसान भी शामिल होंगे।

ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा के प्रमुख नेता मौजूद थे, जिनमें किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष भैरव सिंह खेरवार, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संदीप प्रसाद, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विकास कुमार सिंह और अरविंद मिश्रा शामिल थे। सभी ने एक स्वर में खाद-बीज की कालाबाजारी के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प लिया और इसे रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया।