वज्रपात से एक की मौत

0
97

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/हंटरगंज। हंटरगंज प्रखंड के जोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैया गांव में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान सलैया गांव निवासी केदार मोची पिता ब्रह्मदेव मोची के रुप में की गई है। बताया गया कि वे गांव के बगल में मवेशी चरा रहे थे। इसी दौरान बारिश के बीच वज्रपात हुआ और उसके चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही मुखिया मनोज पासवान घटना स्थल पर कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मुखिया ने बताया कि मृतक के आश्रितों को मुआवजा को लेकर सरकार और जिला प्रशासन से पहल की जा रही है। प्रमुख पति कमलेश यादव ने शोक व्यक्त करते हुए सहायता करने की बात कही। मौके पर राजेश यादव समेत अन्य उपस्थित थे।