न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज(चतरा)। जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत गेंजना पंचायत के ढोलिया गांव में बुधवार रात हुई बारिश में एक गरीब परिवार का घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ित नवनीत कुमार ने बताया की रात सो रहे थे, तभी आधी रात को बारिश के दौरान घर का छत अचानक से गिर गया। हालांकी किसी को चोट नही लगा, लेकिन सभी की नींद खुली तो देखा की छत गिरने से पूरे घर में पानी भर गया है। उसके बाद रात में ही पड़ोसी के घर में शरण लेने को मजबूर हो गए सभी। पीड़ित परिवार के लोगों ने सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा की नवनीत की पत्नी शर्मिला देवी का नाम गेंजना पंचायत के अबुआ आवास सूची में क्रम संख्या 558 में अंकित है, जबकी पंचायत के योग्य लाभुकों में से एक है पर अभी तक योजना का लाभ नही मिल पाया है। उन्होने अबुआ आवास को लेकर खर्च करने की भी बात कही है। ज्ञात हो कि उक्त परिवार गरीबी और जिम्मेदारियों के बोझ के तले पुरी तरह दबा हुआ है और कच्चे घर में नवनीत अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ रहता है। साथ ही नवनीत के पिता रंजीत राम अपनी पत्नी और तीन बेटी और एक बेटे के साथ टूटे फुटे मकान में रहने को मजबूर है। सरकार को ऐसे योग्य और मजबूर लाभूक को चिन्हित कर सबसे पहले लाभ देने की जरूरत है। ताकि आम जन का भरोसा सरकार की कार्यशैली पर बनी रहे।