
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ क्षेत्र के मंझगवां पंचायत भवन में गुरुवार को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बीसीओ व बीटीएम दीनदयाल प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे। शिविर में किसानों को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने की अपील करते हुए आवेदन करने से संबंधित जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई। वहीं शिविर में फसल बीमा के लिए कुल 175 किसानों ने आवेदन जमा किया।