Wednesday, October 30, 2024

दही हांडी मटका फोड़ का भव्य आयोजन, महिला पुरुष दोनों वर्ग का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

लोहरदगा। शहरी क्षेत्र के गुदरी बाजार स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के प्रांगण में जय श्रीराम समिति के द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में कुल 5 टीम बजरंग दल मालती मांडर, राधा रानी ग्रुप मांडर, श्री राम सेवा समिति कुरकुरा,मोटीया संघ बरवा टोली, हटिया गार्डन लोहरदगा ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष हिंदू एकता मंच झारखंड पुष्प रंजन जी ,श्री राम सेना झारखंड प्रदेश राज्य प्रमुख पंकज कुमार जायसवाल,केंद्रीय सचिव समाजसेवी रांची सत्येंद्र सिंह, कमलेश कुशवाहा,श्रीकांत जी,ओमप्रकाश गुप्ता,अनिल अग्रवाल,राजेंद्र पासवान,दिनेश पासवान उपस्थित हुए वही जय श्रीराम समिति पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन, पूर्व विधायक रमेश उरांव, सुषमा सिंह,महेंद्र प्रजापति,अभय महतो, शैलेश कुमार महतो, रमेश साहू, प्रवीण कुमार ठाकुर, रितेश साहू,रोहित साहू,डबलु राय,प्रेम प्रजापति, अरुण वर्मा, विपुल तमेड़ा, उमेश कास्यकार,रेशमी देवी,संगीता कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे।अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छोटे बच्चों द्वारा एक से बढ़कर कार्यक्रम की प्रस्तुति किया गया. इधर मटकी फोड़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले बजरंग दल मालती मांडर को 51 सौ रुपए नकद व शील्ड देकर सम्मानित किया गया वहीं महिलाओ का प्रदर्शन शानदार रहा और राधा रानी ग्रुप मंडल ने ही अपने उत्कर्ष प्रदर्शन से प्रथम स्थान पाने में सफल रही इन्हें भी 5100 एवं शील्ड देकर देकर प्रोत्साहित किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि अध्यक्ष हिंदू एकता मंच झारखंड पुष्प रंजन जी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की नटखट जरूर थे परंतु उदंड नहीं. हमें योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण के मित्रता और धर्म के प्रति अच्छाई को अपने जीवन मे उतारने की जरूरत है. राम सेना राज्य प्रमुख पंकज जायसवाल ने कहा इस तरह के कार्यक्रमों से धर्म संस्कृति की झलक नजर आती है जय श्री राम समिति के द्वारा किया गया यह आयोजन सराहनीय है समय के अनुरूप हिंदुओं की एकजुटता समय की मांग है मंच पर आसीन सत्येंद्र सिंह,सुषमा सिंह,रमेश उरांव, पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन समेत अतिथियों ने अपने-अपने वक्तव्य से लोगों के हौसले बुलंद किए l कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रभारी सुनील अग्रवाल नगर अध्यक्ष दीपक साहू समेत समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण की सराहनीय भूमिका रही l मंच संचालन प्रमोद प्रजापति ने की मौके पर कमलेश कुशवाहा, श्रीकांत जी,ओमप्रकाश गुप्ता,अनिल अग्रवाल,राजेंद्र पासवान,दिनेश पासवान कार्यक्रम प्रभारी सुनील अग्रवाल, अनूप गुप्ता,रमेश राय उर्फ गुड्डू,रेशमी देवी, सरस्वती देवी,ओम महतो,दया सिंह,हेमंत वर्मा,प्रदीप साहू विनोद प्रसाद, विक्की कसेरा,अनुज कुमार,नगर अध्यक्ष दीपक साहू नगर महामंत्री सुशील पटनायक,कार्यकारी अध्यक्ष ज्योति भगत,दिग्गज सिंह, निखिल कुमार,रितेश सोनी,गौरव हेहेवंशी नीरज कुमार, कपिल मिश्रा,जीवन महतो, बजरंग साहू,संदीप साहू, आकाश मेहता मोहित शर्मा, आशीष रजक,कमलेश कुमार समेत जिला संचालन समिति सदस्य नगर कमेटी पदाधिकारी महिला पदाधिकारी समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे l

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page