कलाम खलीफा हत्या कांड का उद्भेदन, पुलिस ने देसी कट्टा के साथ तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल
कुंदा(चतरा)। चतरा जिले के कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत 18 जनवरी को गेन्द्रा पुल के पास ग्राम टुनटुनदाग, थाना पिपराटांड़, जिला पलामू निवासी कलाम खलीफा के हुए हत्या कांड में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देसी कट्टा के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में कांड का उद्भेदन करने के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। जो अनुसंधान के क्रम में कांड का उद्भेदन करते हुए हत्या में प्रयुक्त हथियार देसी कट्टा के साथ 23 वर्षीय मंटू शर्मा पिता बिंदेश्वरी शर्मा, 42 वर्षीय मुफील भुइयां पिता प्रगास भुइयां व संकर भारती उर्फ तूफान पिता ईशु भुइयां सभी ग्राम टुनटुनदाग थाना पिपराटांड़ जिला पलामू निवासी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त मंटू शर्मा का पाटन व हेरहंज थाना में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम ने कांड में संलिप्त अभियुक्तों के गिरफ्तारी के दौरान एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, एक 08 एमएम गोली का खोखा, दो विभिन्न कंपनियों के मोबाइल व एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद किया है। टीम में एसडीपीओ के साथ थाना प्रभारी परमानंद मेहरा व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।