Tuesday, October 22, 2024

जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन, उपायुक्त हुए शामिल, कहा खेल से संबंधित प्रतिभा है तो मेहनत करते रहिए सफलता जरूर मिलेगी

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिला स्तरीय खेलों झारखंड खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 का मंगलवार को आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त रमेश घोलप शामिल होकर विधिवत जिला स्तरीय खेलों झारखंड खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ किया। इस दौरान जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रिज किशोर तिवारी, उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाइक, जिला ओलंपिक संघ चतरा के सचिव राकेश कुमार सिंह मंत्री प्रतिनिधि जितेंद्र चंद्रवंशी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत खेलो झारखंड के झंडोतोलन कर किया गया, तत्पश्चात कस्तूरबा विद्यालय चतरा की छात्राओं द्वारा सुंदर स्वागत गीत के माध्यम से स्वागत किया गया तथा अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों से आए हुए खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया तथा मसाल प्रज्वलित कर प्रखंड के सभी कप्तान द्वारा मैदान का चक्कर लगाया गया एवं शपथ लिया गया। खेलो झारखंड प्रतियोगिता 27 अगस्त से 3 सितम्बर तक चलेगा। जिसमें मुख्यतः एथलेटिक्स ,फुटबॉल, कबड्डी, हॉकी, खो खो, वालीबॉल, क्रिकेट ,उसु, चेस ,बैंड , योगा आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उपायुक्त श्री घोलप ने प्रखंड के विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने संबोधन में कहा आज आप सभी खिलाड़ी प्रखंड से जीतकर जिलास्तर पर पहुंचे हैं। खेलो झारखंड के माध्यम से वैसे बच्चे जो सुदूरवर्ती क्षेत्र से है उन्हें आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलता है। उन्हें आगे बढ़ने का अच्छा मौका है, मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि चतरा जिला निश्चित रूप से अपना जौहर दिखाकर जिले का नाम रौशन करेगा। आप सभी से उम्मीद है कि आपलोग के अंदर भी खेल से संबंधित प्रतिभा है तो मेहनत करते रहिए सफलता जरूर मिलेगी। जिप उपाध्यक्ष ने कहा चतरा जिला खेल कूद कार्यक्रम में पूर्व से ही आगे रहा है यही कारण है कि विभिन्न खेलों में आज हमारा जिला कई जिला से आगे है। उप विकास आयुक्त ने अपने वक्तव्य में कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए मनरेगा योजना से खेल का मैदान प्रत्येक पंचायत में बनाया जा रहा है तथा खेल को आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। मंगलवार को अंडर 14 बालिका फुटबॉल का शुरुआत टंडवा बनाम सिमरिया के बीच मैच से हुआ। जिसमें टंडवा 3-0 से विजय हुआ। दूसरा मैच चतरा बनाम कुंदा के बीच हुआ, जिसमें चतरा 10 से व तीसरा मैच गिद्धौर बनाम हंटरगंज के बीच हुआ जिसमें गिद्धौर 30 से व चौथा मैच लावालौंग बनाम इटखोरी के बीच हुआ जिसमें लावालौंग विजय हुआ। क्वार्टर फाइनल मैच कान्हाचट्टी एवं टंडवा के बीच हुई जिसमें टंडवा की टीम विजय हुई। दूसरा क्वार्टर फाइनल चतरा बनाम मयूरहण्ड के बीच हुआ जिसमें मयूरहण्ड प्लेंटी शूटआउट में विजय हुई, सेमी फाइनल मैच गिद्धौर बनाम लावालौंग के बीच हुआ।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page