शिशु मंदिर स्कूल में रूप सज्जा एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
लोहरदगा।
सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर रूप सज्जा एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राधा कृष्ण की युगल जोड़ी का आरती किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए। राधा कृष्ण के रूप में सुसज्जित भैया बहनों का निर्णायक मंडली के द्वारा प्रतिभागियों का चयन किया गया।
रूप सज्जा में प्रथम स्थान राधा के रूप में इशिका आर्य इक्का, द्वितीय स्थान प्रिंसी कुमारी एवं तृतीय स्थान व्यवंशी कुमारी तथा कृष्ण के रूप में विराट कुमार साहू, आलोक कुमार तथा अमन लोहार को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। विद्यालय की बहन आद्या पाठक तथा उनकी सहेलियों द्वारा एक सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुमन राय ने कहा भगवान श्री कृष्ण की लीला निराली है एवं अपरंपार है श्री कृष्णा 16 कलाओं से परिपूर्ण थे और हमें अपने बच्चों को 16 कलाओं से परिपूर्ण करें । कृष्ण की बाल लीलाएं अति मनमोहक है। मूर्ति कला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भैया को 500 रुपए देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सुमन राय, रेणु अग्रवाल, ममता सिंह, सरिता जायसवाल, कमला देवी, नेहा पाठक, अनिता कुमारी के साथ सैकड़ो की संख्या में अभिभावक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के आचार्य अशोक कुमार सिंह, रवि रंजन कुमार उपाध्याय, लक्ष्मी देवी, सुश्री सुनीता , महेंद्र मिश्रा, जगदीश पांडे, पूजा, दीपिका कुमारी, त्रिलोचन साहू, गणेश साहू समस्त आचार्य बंधु भगिनी का योगदान रहा।