विद्या मंदिर में श्री राधा कृष्ण रूप साज- सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन, प्रधानाचार्य ने कहा, श्री कृष्ण संपूर्ण मानव जाति का कल्याण करते हैं

0
118
लोहरदगा । शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर लोहरदगा में श्री राधा कृष्ण रूप साज- सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें कक्षा षष्ठ से अष्टम तक के भैया/ बहन ने श्री कृष्ण एवं राधा जी के बाल स्वरूप को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। रूप साज -सज्जा प्रतियोगिता सुप्रिया घोषाल के निर्देशन में भैया /बहनों ने श्री कृष्णा का बंसी बजाते हुए, माखन खाते हुए ,एवं राधा जी का मनमोहक रूप धारण कर नृत्य के साथ खूब लुभाया। भैया /बहनों ने कान्हा और राधा के रूप में ईश्वर का दर्शन कराया ।साथ ही मनमोहन एवं मनभावन प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास ने कहा सनातन धर्म में भगवान किसी न किसी रूप में धरती पर अवतरित होकर संपूर्ण मानव जाति का कल्याण करते रहे हैं। भगवान श्री कृष्ण हम सभी का मंगल करें। विषय प्रवेश जामवंती मिश्रा ने प्रस्तुत किया ।साथ ही श्री कृष्ण जीवन दर्शन से परिचित कराकर उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। जिससे भारत समर्थ एवं शक्तिशाली बनेगा। कार्यक्रम के इस मौके पर विद्यालय की वरिष्ठ आचार्या मधुमिता शर्मा ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि श्री कृष्ण की बाल लीला भारतीय समाज को एक संदेश देती है। इस मौके पर विद्यालय के सभी आचार्य /दीदी जी एवं विद्यालय के भैया/ बहन उपस्थित थे।