लोहरदगा : स्वास्थ्य एवं सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली संस्था इमेरजेंसी केयर के सचिव देशराज गोयल ने मंगलवार को लोहरदगा सदर अस्पताल में अपना 85वां रक्तदान किया। उन्होंने एक छोटे से बच्चे के लिए बी पॉजिटिव ब्लड डोनेट किया। लातेहार जिला के चंदवा प्रखंड के रोल गांव के रहने वाले एक सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित बच्चे के लिए बी पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता थी। बच्चे के परिजन काफी परेशान थे। उन्होंने लातेहार में भी काफी प्रयास किया, परंतु उन्हें कहीं भी पॉजिटिव ब्लड ब्लड या डोनर नहीं मिल पा रहा था। इसके बाद उन्होंने संस्था के सदस्य सूरज चौहान के माध्यम से इमेरजेंसी केयर के अध्यक्ष विक्रम चौहान और सचिव देशराज गोयल से संपर्क किया। जिसके बाद देशराज गोयल ने बच्चे के लिए रक्तदान करते हुए मानवता का परिचय दिया है। देशराज लगातार रक्तदान कर मानवता का उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। वह लोहरदगा जिले में सबसे अधिक बार रक्तदान करने वाले रक्तदाता में शामिल हैं। पूरे राज्य में भी उन्हें रक्तदान के क्षेत्र में एक श्रेष्ठ स्थान प्राप्त है। रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए देशराज गोयल को राष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मान प्राप्त हो चुका है।