जीएस पब्लिक स्कूल में मनाई गयी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, बच्चों ने की मनमोहक प्रस्तुति

0
173

न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। इटखोरी प्रखंड अंतर्गत पितीज स्थित जीएस पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को भगवान कृष्ण के जन्म की भावना में डूबने का भरपूर मौका मिला। ऐसे में स्कूल परिसर भक्ति रंग और पारंपरिक उत्साह का माहोल कायम हो गया। स्कूल को खूबसूरत फूल-मालाओं से सजाया गया था। वहीं स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं से संबंधित पारंपरिक नृत्य और गीत शामिल थे। इन प्रस्तुतियों में जन्माष्टमी से जुड़ी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया गया। इस संबंध में स्कूल के डायरेक्टर सूर्यदेव प्रजापति ने बताया कि समय-समय पर स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। ताकी बच्चे अपनी प्रतिभाओं को बाहर ला सकें।