रामनवमी को लेकर गिद्धौर में दंडाधिकारी प्रतिनियिुक्त
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड में रामनवमी त्योहार शांतिपूर्ण संपन कराने को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी अबु इमरान ने दंडाधिकारियों की प्रतिनियिुक्ती की है। बीडीओ संजीत कुमार सिंह ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि बीडीओ, सीओ जयशंकर पाठक व थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल को चलंत व सुरक्षित रखा गया है। जबकि बरटा, केंदुआ, सलीमपुर, किरकिरा में अंचल निरीक्षक शिवकुमार मंडल व पुलिस अवर निरीक्षक टिकवानन्द भगत को, दुवारी, तिलैया, इचाक में एजीएम उज्ज्वल सिंह व सहायक अवर निरीक्षक जैरा बाखला को, गांगपुर, लुबढिया, महुआ टांड में कनीय अभियंता सचिन दत्त शर्मा व पुलिस अवर निरीक्षक विजय कुमार गुप्ता को, आमीन, सिन्दूवारी, मंझगांवा, तरी, घटेरी में बीपीओ अजय कुमार सिन्हा व पुलिस अवर निरीक्षक पुरुषोत्तम लागुरी को व गिद्धौर में सहायक अभियंता मनोज कुमार व सहायक अवर निरीक्षक अशोक शर्मा को दंडाधिकारी के रुप में प्रतिनियुक्त किया गया है।