
अचानक बीमार हुए युवक का ग्रामीणों ने कराया उपचार
गिद्धौर(चतरा)ः गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्राहक सेवा केंद्र के समीप अचानक एक युवक की तवियत बिगड़ गयी और सड़क किनारे गिर गया। जिसे देख ग्रामीण ततकाल युवक को इलाज के लिए जीवनधारा हॉस्पिटल पहुंचाया। ग्रामीणों के अनुसार ऊंटा गांव का निवासी अंकित कुमार बाइक से गैस लेने गिद्धौर पहुंच रहा था, इसी बीच ग्राहक सेवा केंद्र के समीप कुछ काम से रुका और अचानक गीर गया, जिसे देख ग्रामीण मौके पर पहुंचेकर अस्पताल ले गए। जहां युवक का इलाज चल रहा है।