विश्वकर्मा पूजा संचालन समिति के अध्यक्ष बने रामदेव राणा/दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष बने ब्रह्मदेव कुमार दांगी

0
304

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित नीचे टोला निवासी सहदेव राणा के घर के समीप विश्वकर्मा भगवान की पूजा को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता सुरेश प्रसाद राणा व संचालन सुनील राणा ने किया। ग्रामीणों ने बारी-बारी से विश्वकर्मा पूजा मनाने को लेकर अपने विचार रखे और पूजा पर चर्चा करते हुए धूम-धाम से पूजा करने का निर्णय लिया। वहीं ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से पूजा संचालन कमिटी का गठन करते हुए रामदेव राणा को अध्यक्ष, सुनील कुमार राणा को सचिव, दिनेश्वर राणा को उपसचिव, सुरेंद्र राणा को कोषाध्यक्ष, संजय राणा को उपकोषाध्यक्ष मनोनित किया। बैठक में कामदेव राणा, जीतन राणा, लाल चंद राणा समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष बने ब्रह्मदेव कुमार दांगी

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ अंतर्गत सिंदुआरी कला में दुर्गा पूजा मनाने को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसमें ग्रामीणों ने दुर्गा पूजा धूम धाम से मनाने का निर्णय लेते हुए पूजा के सफल संचालन के लिए संचालन समिति का गठन किया। जिसमें सर्वसम्मति से ब्रह्मदेव कुमार दांगी को अध्यक्ष, श्रवण कुमार दांगी उपाध्यक्ष, सुशील कुमार दांगी को सचिव, राजु कुमार दांगी को कोषाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में मनोज कुमार दांगी, चमारी प्रसाद दांगी, प्रयाग दांगी, राजेन्द्र यादव समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।