न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत ग्राम सलगा शिव मंदिर प्रांगण में अखिल भारतीय यादव महासमाज की बैठक सोमवार हुई। जिसमें सर्वसम्मति से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महापर्व धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। उसके बाद तुरंत कृष्ण भगवान की फोटो मंगाई गई और यदुवंशियों ने धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा कार्यक्रम किया। वहीं पुजारी कामेश्वर पांडेय द्वारा स्वस्तिवाचन व गणेश वंदना के साथ कृष्ण भगवान का ध्यान अर्चना कर शंक ध्वनि के साथ पूजा को संपन्न कराया गया। मौके पर द्वारी मुखिया जगदीश यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि बालेश्वर यादव, राजू यादव, कोमल यादव, रामदेव यादव, दिनेश यादव, विकास यादव समेत भारी संख्या में यदुवंशी उपस्थित थे।
यदुवंशियों ने मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
For You