अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो वाहन घर में घुसा, वाहन में सवार दो घायल

0
112

सेन्हा-लोहरदगा : सेन्हा थाना क्षेत्र के लोहरदगा गुमला मुख्य पथ 143 ए पर सेन्हा चौक के समीप अनियंत्रित वाहन सुरेंद्र साहू के मकान में घुसा.जानकारी के अनुसार बताया जाता है.की स्कार्पियो वाहन संख्या बी आर 06 डी एल 4146 में सवार पांच व्यक्ति सम्बलपुर उड़ीसा से बिहार राज्य के शिवहर जा रहे थे.उसी क्रम में देर रात्रि स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सेन्हा निवासी सुरेन्द्र साहु का मकान घुस गया जिसे मकान का पिलर टूट गया और मकान का अगला हिस्सा टूट गया.तथा मकान में दरार हो गया है.स्कार्पियो वाहन में सवार होकर पांच लोग संबलपुर उड़ीसा से लौट कर अपने घर शिवहर बिहार जा रहें थे.वही स्कार्पियो चालक आशीष कुमार ने बताया की स्कार्पियो में पांच लोग सवार थे. जिस में दो व्यक्ति घायल गये.घायलों में पवन कुमार और साहिद आलम शामिल हैं. जिन को स्थानीय पुलिस के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सेन्हा में इलाज कराया गया.प्राथमिक उपचार के पश्चात अपने सहयोगियों द्वारा घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया गया है.साथ ही चालक ने कहा की सीट बेल्ट लगाए हुके थे. जिसके कारण आगे बैठे सवारी को चोट नही लगी.वही थाना प्रभारी अजित कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि अनियंत्रित हो कर मकान में स्कार्पियो घुसने से स्कार्पियो वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया है.तथा मकान का अगला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया है.वही स्कार्पियो में सवार दो व्यक्ति घायल हो गये हैं. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए परिजन पटना ले गए है.साथ ही बताया कि वाहन घटना स्थल पर ही है.मकान का दीवार वाहन पर अटका हुआ है.मकान मालिक द्वारा आवेदन देने पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर करवाई किया जाएगा.