शिशु मंदिर सेन्हा में रूप सज्जा का कार्यक्रम आयोजित
लोहरदगा। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेन्हा में शनिवार को भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत वन्दना सभागार में विद्यालय के अध्यक्ष सुदेश्वर साहू,संस्थापक सदस्य रामलाल महतो के द्वारा भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया गया। रूप सज्जा प्रतियोगिता हेतु तीन निर्णायक मंडली बनाया गया। प्रतियोगिता में कुल 23 प्रतिभागी शामिल हुए। जिसमें कृष्ण रूप सज्जा के रूप में कक्षा द्वितीय के विवान तिवारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।द्वितीय स्थान अनिकेत कुमार एवम तृतीय स्थान कक्षा प्रवेश से युवराज कुमार को प्राप्त हुआ।
वहीं राधा के रूप में प्रथम स्थान कक्षा प्रवेश से नित्या कुमारी को प्राप्त हुआ।द्वितीय स्थान कक्षा दशम से अंशु कुमारी एवम तृतीय स्थान पर दो का चयन किया गया काजल कुमारी और प्रेमिका उरांव को। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विमलेश कुमार तिवारी ने कहा कि भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी कहते हैं क्योंकि यह दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिवस मनाया जाता है। प्रथम द्वितीय एवम तृतीय स्थान लाने वाले कृष्ण राधे को अध्यक्ष एवम संथापक सदस्य के द्वारा पुरस्कृत किया गया।आशीर्वचन रामलाल महतो के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रतिभा देवी,सुषमा देवी,मीना देवी,मालती कुमारी,संध्या कुमारी, डॉली कविता,निधि कुमारी,रिंकी कुमारी,खुशबू कुमारी,सुधीर उरांव,जयप्रकाश सिंह समेत सभी अचार्यवृंद उपस्थित रहे।