
न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। जिले के मयूरहंड प्रखंड के पंदनी पंचायत अंतर्गत मनहरी में भवन निर्माण विभाग के देखरेख में लगभग दस वर्ष पूर्व लाखों रुपये की लागत से आंगनबाडी केंद्र के भवन का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया। परंतु विभागीय लापरवाही के कारण एक दिन भी केंद्र का संचालन नहीं किया गया। आज स्थिति ऐसी है कि बगैर संचालन के हीं भवन खंडहर में तब्बदील होने के कगार पर है। ग्रामीणों के अनुसार वर्षों से केंद्र का संचालन सेविका अपने निजी मकान में कर रही है। आखिर ऐसी क्या स्थिति है की केंद्र का अपना भवन निर्माण होने के बावजूद संचालन नहीं हो सका? केवल सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया गया। विभागीय लापरवाही के कारण आज बच्चों का भविष्य अंधकार में डूबता जा रहा है। बच्चों को कुपोषण से बचाव के साथ बेहतर शिक्षा मुहैया कराने को लेकर गांव-गांव में आंगनबाडी केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। परंतु विभागीय लापरवाही के कारण ना तो बच्चे कुपोषण से उबर रहे हैं और ना ही शिक्षा ग्रहण कर पा रहे हैं। इस बाबत जानकारी के लिए प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से संपर्क किया गया परंतु फोन नहीं उठाया गया।