लोहरदगा नर्सिंग होम का निःशुल्क शिविर 25 को
लोहरदगा। शहरी क्षेत्र के नवाडीपाडा, महादेवटोली रोड स्थित लोहरदगा लोहरदगा नर्सिग होम में दिनांक 25-08-2024 दिन रविवार को निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे प्रातः 11:00 बजे से संध्या 2:00 बजे तक डॉ० दीपिका तिर्की के द्वारा गर्भवती महिलाओं का बेहतरीन इलाज किया जाएगा तथा अनुभवी चिकित्सको द्वारा निःशुल्क मेडिकल जाँच किया जाएगा। शिविर में निःशुल्क ब्लड शुगर एवं बी.पी. जाँच की व्यवस्था है जिसका रजिस्ट्रेशन आरंभ हो चुकी है, जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करायें एवं जाँच शिविर का लाभ उठाएं। इस जाँच शिविर में डॉ० दीपिका तिर्की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ (के. एम. हॉस्पिटल, मुम्बई), डॉ० राजेश कुमार भगत एम० बी० बी० एस०, शिशु रोग विशेषज्ञ M.O. सदर अस्पताल, लोहरदगा,डॉ० शिवशंकर मुंडा एम० बी० बी० एस०, एम० डी० (मेडिसिन) (रिम्स, राँची), डॉ० दिपक कुमार एम० बी० बी० एस०, (रिम्स, राँची) एम० सी० एच०, न्यूरोसर्जरी, (रिम्स, राँची) और डॉ० गीता बिपीन चन्द्र डी० एम० नेफरोलॉजी (AIIMS) एम० डी० मेडिसिन (रिम्स, राँची) एम० बी० बी० एस०, (रिम्स, राँची) रहेंगे।