न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज(चतरा)। हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत पांडेय पुरा के घोड़दौर गांव निवासी चंदू भारती के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना बड़ी सहारा बनी है। इनके पूत्र स्वर्गीय उपनेंद्र कुमार भारती ने पाण्डेयपुरा ग्रामीण बैंक से 436 रुपये का वार्षिक बीमा कराया था। जिसके तहत गुरुवार को बीमा क्लेम का चेक प्रदान झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर एमसी पॉल, वरिष्ट अधिकारी डीके सिंह, शिखर कुलश्रेष्ठ एवं पाण्डेयपुरा शाखा प्रबंधक आकाश सोनी ने स्वर्गीय उपनेंद्र कुमार के पिता चंदू भारती नॉमनी को दो लाख का चेक दिया। वहीं शाखा प्रबंधक ने कहा कि किसी नुकसान की भरपाई के लिए बीमा कराना कितना जरूरी है। यह नुकसान होने पर राहत पाने वाले परिवार ही जान सकता है। चंदू भारती के लिए भी बीमा क्लेम से बड़ी राहत मिली है। उन्होंने बताया कि लगभग एक वर्ष पहले ग्रामीण बैंक से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत 436 रुपये से अपना वार्षिक बीमा कराया था। उसके कुछ महीने बाद मौत हो गई थीं। मौके पर बैंक कर्मचारी आदित्या अग्रवाल, मन्नु कुमार, बीरेंद्र प्रसाद, बैंक सखी सुनीता देवी मौजुद थे।