न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत कालेश्वरी मंदिर प्रांगण में रोड बनाने से लेकर मंदिर समिति द्वारा अब स्ट्रीट लाइट लगाया जा रहा है। उक्त नेक कार्य में समिति के लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। लोगों ने बताया कि लगभग 27 स्ट्रीट लाइट लगाया जा रहा है। इसकी लागत करीबन 130000 रुपया है। जिसका सिस्टम ऑटोमेटिक होगा। जो शाम 6ः00 बजे से सुबह 6ः00 तक लाइट ऑटोमेटिक जलेगी। जिससे रात के अंधेरे में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। साथ ही विवाह, जग मेला में रात के अंधेरे का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस कार्य में मुख्य रूप से मंदिर समिति के निरंजन दांगी, राजेश दांगी, विनोद दांगी, लखन दांगी, आशीष कुमार, कपिल कुमार आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं।
स्ट्रीट लाइटों से सजाया जा रहा है कौलेश्वरी मंदिर को
For You