न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ कार्यालय सभागार में मुख्यमंत्री पशुधन योजना को लेकर मंगलवार को बैठक हुई। जिसमें जिला परिषद सदस्य अनिता देवी, बीडीओ राहुल देव, प्रमुख अनिता यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत ग्राम सभा के माध्यम से चयनित लाभुकों की सूची जमा किया गया। जबकि गिद्धौर पंचायत से सूची नही जमा होने पर पुनः 24 अगस्त को बैठक का समय निर्धारित किया गया। बैठक में उपप्रमुख प्रितम यादव, विधायक प्रतिनिधि महादेव दांगी, पंचायत सचिव उज्ज्वल सिंह, दिगम्बर पांडेय, प्रियंका प्रिया समेत अन्य मौजूद थे।