केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष में उदयन पब्लिक स्कूल ने दी सहायता राशि

0
1188

न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया(चतरा)। सिमरिया प्रखंड में संचालित उदयन पब्लिक स्कूल ने केरल के वायनाड के कुछ हिस्सों में हुए विभस्त प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों व प्रभावितों के लिए प्रबंधक समिति के सचिव, कोषाध्यक्ष, सदस्य, प्राचार्या, शिक्षक संघ एंव छात्रों ने शोक प्रकट किया है। साथ ही राहत व बचाव कार्यों के लिए विद्यालय प्रबन्धन समिति, प्रचार्या टेंसी थॉमस, शिक्षक, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के सहयोग से केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष में 16,001 (सोलह हजार एक रुपये) की सहयोग राशि भारतीय स्टेट बैंक, सिमरिया शाखा के शाखा प्रबंधक दीपक कुमार जी को सुपर्द किया। ताकि जरुरतमंद लोगों को तत्काल सहायता मिल सके। बैंक में राशि जमा करने में प्रबंधन समिति की ओर से प्रेमलता चंद्रा, प्राचार्य टेंसी थॉमस, मो. आमान अंसारी और अलग-अलग वर्ग के विद्यार्थी शामिल थे।