चौकीदार पंचायत ने सांसद सुखदेव भगत का किया स्वागत, चौकीदारों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया, निदान की मांग किया
लोहरदगा। झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष समसुल अंसारी के नेतृत्व में लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत से मुलाकात कर उन्हें बुके देकर तथा शॉल ओढ़ाकर स्वागत व सम्मानित किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष ने चौकीदारों के विभिन्न समस्याओं से सांसद को अवगत कराते हुए कहा की लोहरदगा सहित पूरे झारखंड के सभी जिलों में चौकीदार बहाली हेतु विज्ञापन निकाला गया है। जिसमें कई तरह के त्रुटि है और पुराने चौकीदारों के साथ अन्याय हो रहा है। तत्काल विज्ञापन को रद्द किया जाय। समशुल अंसारी ने कहा की लोहरदगा जिला में भी विज्ञापन निकाला गया है जिसमें रिक्त पदों पर बहाली निकाली गई है। शमशुल ने बताया कि जो चौकीदार 1/1/ 1990 से नौकरी करते आए और उनके आश्रित को एक बार क्षतिपूर्ति के आधार पर बहाली करने का आदेश सरकार के द्वारा दिया गया था लेकिन उनके जगह पर विज्ञापन निकालकर बहाली किया जा रहा है। अगर विज्ञापन निकाल कर बहाली की जाती है तो पुराने चौकीदार के आश्रित एक भी बहाली नहीं हो पाएंगे। जो चौकीदार कार्यकाल के दौरान मृत्यु कर गए हैं उनके आश्रित को अनुकंपा के आधार पर बहाली होना है वैसे बीट पर भी विज्ञापन निकाला गया है जो गलत है।सांसद सुखदेव भगत ने चौकीदार पंचायत के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया है कि इस बात को गंभीरता पूर्वक लेते हुए उपायुक्त और मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे। चौकीदारों को हक दिलाएंगे। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश संयुक्त सचिव निजावत अंसारी, वर्षा उरांव, कृष्णा महतो, अब्दुल पावरिया, बिलास उरांव, सहयोग अंसारी, संजीव महली, लक्ष्मण उरांव, रवि लोहार, उपेंद्र गोप, फकीर अंसारी, बंधन लोहार, राजकुमार उरांव, मिथिलेश यादव, सुमन खलखो, सोनी उरांव, रितेश, योगेंद्र, चमरा उरांव, बिहार उरांव, सुजीत उरांव, रामकेश्वर मुंडा , अजय मोहाली, अमीन लोहार, सरजू यादव, फूलों देवी, शाहिद अंसारी के अलावे काफी संख्या में चौकीदार उपस्थित थे।