न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। सोमवार को सावन पूर्णिमा सह रक्षाबंधन का पर्व चतरा जिले में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही विभिन्न मंदिरों में बहनें पास के मंदिरों में पूजा-अर्चना की और अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध दीर्घायु की कामना की। इसके साथ ही भाइयों द्वारा अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लेकर उपहार भेंट किया। जिला मुख्यालय के अलावे सभी प्रखंड़ों के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही बहनें पूजा की थाली लेकर पूजा करने पहुंचने लगी थीं। बहनें पूजा कर अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध उपवास तोड़ा। भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन देशभर के अन्य हिस्सों की तरह सभी प्रखंड क्षेत्रों में भी हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। परंपरा के अनुसार बहनों ने अपने भाइयों की आरती उतार माथे पर टीका लगाया और मुंह मीठा कराते हुए रक्षासूत्र के रूप में हाथों की कलाई में राखी बांधा। ज्ञात हो कि इस वर्ष शुभ मुहूर्त दोपहर डेढ़ बजे के बाद ही अधिकतर जगहों पर बहनों ने अपने भईयों के कलाई पर राखी बांधकर उपवास तोड़ा। दुसरी ओर रखी की दुकानों के साथ मिठाई दुकानों पर दिनभर भीड़ लगी रही।
बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर की दीर्घायु की कामना, सुरक्षा का लिया वचन
For You