Thursday, October 24, 2024

पंद्रह साल लोहरदगा के प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद सुदर्शन भगत के बाद क्या अब कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद सुखदेव भगत क्या कर पाएंगे क्षेत्रों का कायाकल्प?

बेरोज़गारी,गरीबी, उधोग विहीन, पिछड़ापन, रेल लाइन, मेडिकल कॉलेज, सैनिक स्कूल, एयरपोर्ट, पलायन आदि मुख्य मुद्दा बना हुआ है’ ’लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत जीत हासिल करने के बाद पूरे जोश और उत्साह से संसद में आवाज बुलंद कर रहे हैं, लेकिन कुछ लाने में कामयाब हो जाए उम्मीद कम है, रेल लाइन और सैनिक स्कूल की मांग रखी है, झामुमो के बागी विधायक चमरा लिंडा को भी निशाने पर रखकर विधानसभा चुनाव 2024 में लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्र में किंगमेकर बनने की भूमिका में सक्रिय नजर आ रहे हैं।  झामुमो के बागी विधायक चमरा लिंडा को आदिवासी विरोधी, पार्टी विरोधी और अवसरवादी नेता की संज्ञा देते हुए हैं सांसद बयानबाजी शुरू की’ ’ क्या कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद सुखदेव भगत विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के खाते में पांच विधानसभा क्षेत्र में दावा तो नहीं ठोंक रहे है’ ’ क्या झामुमो के विधायक गुमला से भूषण तिर्की सिसई से झामुमो विधायक सुसारण जिग्गा मुंडा या फिर झामुमो के बागी विधायक चमरा लिंडा कांग्रेस को गठबंधन से चुनावी मैदान में मौका दे देंगे’

झारखण्ड/गुमला: झारखण्ड सरकार में कांग्रेस झामुमो गठबंधन से 2024 में भी लोकसभा लोहरदगा सीट कांग्रेस की दावेदारी मानी गई है और इसके साथ ही गुमला जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र गुमला बिशुनपुर सिसई झामुमो के लिए विधानसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को एक भी सीट झामुमो से नहीं मिली थी और तीनों विधानसभा क्षेत्र से झामुमो‌ कांग्रेस गठबंधन से झामुमो विधायक वर्तमान में है और यह गठबंधन इस साल ही आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस झामुमो गठबंधन में लोकसभा के बदले कांग्रेस झामुमो के लिए गुमला जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में गठबंधन का धर्म निभाते हैं या नहीं यह बात अब धीरे-धीरे सामने आ रही है यह हम नहीं बल्कि कांग्रेस खेमे में अब 2024 लोहरदगा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत की अप्रत्याशित जीत हासिल करने पर कांग्रेस यह मानकर चल रही है कि कांग्रेस पार्टी गुमला जिले में लोकसभा चुनाव में बड़ी संख्या में प्राप्त मतों को देखते हुए ज़िले के तीनों विधानसभा क्षेत्र गुमला बिशुनपुर सिसई से कांग्रेस प्रत्याशी आने वाले विधानसभा चुनाव 2024 में चुनावी मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी खड़ा करने के लिए झारखंड एवं केन्द्रीय कांग्रेस कमेटी फैसला ले सुगबुगाहट तेज हो गई है।‌ ऐसा प्रतित हो रहा है क्योंकि गुमला कचहरी परिसर से एक चाय की चुस्कियां लेते हुए कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने एक यू ट्यूब पर प्रभात खबर की न्यूज को लेकर जहां अटकलें लगाई गई है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को प्राप्त मतों से कांग्रेस कुछ ज्यादा ही उत्साहित है और इसमें सच्चाई भी है कांग्रेस झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष ने एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि गुमला जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र गुमला बिशुनपुर सिसई से कांग्रेस से चुनाव लडने की मंशा साफ कर अपने नाम झारखण्ड कांग्रेस कमेटी के पास जमा कर दे।

इससे तस्वीर साफ हो गया है कि झारखण्ड में गठबंधन सरकार में शामिल झामुमो एवं कांग्रेस आने वाले विधानसभा चुनाव में गठबंधन सरकार से कांग्रेस सीटों को लेकर सक्रिय हो गई है और आनेवाले समय में गुमला जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी खड़ा हो सकता है। यहां बताते चलें कि कांग्रेस वर्तमान में लोहरदगा एवं मांडर विधानसभा क्षेत्र तो झामुमो गुमला सिसई एवं बिशुनपुर सीट पर काबिज है। यहां बताते चलें कि झामुमो विधायक चमरा लिंडा ने लोहरदगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे और सुखदेव भगत को चैलेंज कर दी थी लेकिन कांग्रेस के सुखदेव भगत ने लोहरदगा सीट पर भाजपा को करारी हार देखने को मजबूर कर दिया और पंद्रह साल से लोहरदगा सीट पर भाजपा के वोट-बैंक पर भी जबरदस्त तरीके से सेंधमारी कर दी है। यह कांग्रेस झामुमो गठबंधन से भाजपा को करारी हार देखने को मिला।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page