न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। सोमवार को सावन पूर्णिमा के पावन अवसर पर इटखोरी ्रपखंड मुख्यालय स्थित माता भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। अहले सुबह से श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हुआ जो शाम तक जारी रहा। श्रद्धालु माता भद्रकाली की पूजा-अर्चना करने के पश्चात मंदिर परिसर स्थित शहस्त्र शिवलिंग 1008 महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने परिसर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, कौठेश्वर नाथ मंदिर, राम जानकी, शनिदेव मंदिर, छोटा हनुमान मंदिर, सुफल नाथ मंदिर समेत अन्य देवालयों में भी पूजा-अर्चना किया। सावन पूर्णिमा पर रात से ही दुरदराज के श्रद्धालुओं का जत्था आना शुरू हो गया था। पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालु प्रत्येक वर्ष की भांति सावन पूर्णिमा पर लगे मेले का लुफ्त उठाया। इस अवसर पर झारखंड के अलावा बिहार व बंगाल से भी श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंच कर पूजा अर्चना के साथ अन्न दान किया। वहीं भीड़ ज्यादा होने के कारण प्रशासन ने विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करवा कर मंदिर में प्रवेश करवाया। भीड़ को देखते हुए थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह द्वारा बड़े वाहन तथा दोपहिया वाहन को वन पोखर के समिप पार्किंग करवाया गया। साथ ही पुलिस कर्मी मंदिर परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। ज्ञात हो कि श्रद्धालुओं का जत्था चतरा, गिद्धौर, पितिज, चौपारण, दैहर, बेढना, मयूरहंड के विभिन्न पंचायत समेत अन्य स्थानों से पैदल चलकर यहां पहुंचकर सहस्त्र शिविलिंग का जलाभिषेक किया।
सावन पूर्णिमा पर माता भद्रकाली मंदिर के दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
For You