न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ मुख्यालय से 501 कांवरियों का जत्था शनिवार को बाजे गाजे के साथ इटखोरी माता भद्रकाली मंदिर रवाना हुवा। जत्था गिद्धौर से निकलकर बड़की नदी में विधिवत पूजा अर्चना कर जल उठा कर गिद्धौर सूर्यमन्दिर, बटेश्वर शिव मंदिर, कौलेश्वरी मन्दिर सहित अन्य मंदिर का भ्रमण करते हुए माता भद्रकाली मंदिर पहुंचे। जहां मंदिर परिसर स्थित सहस्त्र शिलिंग पर जलाभिषेज किया। इस दौरान लोग बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है, हर हर महादेव सहित कई नारे लगा रहे थे। जत्था भास्कर सवलम्बन क्लब के नेतृत्व में रवाना हुआ। जत्थे में कपिल कुमार, श्रवण कुमार,अंशू कुमार, असूरजन कुमार, कवींद्र कुमार, विक्की कुमार, सोनू कुमार आदि शामिल थे। ज्ञात हो कि हर वर्ष कांवरियों का जत्था श्रावण मास में जलाभिषेक करने माता भद्रकाली के दरबार में पहुंचता है।
501 कांवरियों का जत्था पहुंचा माता भद्रकाली मंदिर, सहस्त्र शिलिंग का किया जलाभिषेक
For You