शर्मनाक! महापाप! सगे कलयुगी पिता ने रिस्ते को किया कलंकित, नाबालिग बेटी के साथ रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
901

न्यूज स्केल टीम
चतरा। चतरा जिले में एक वहशी कलयुगी पिता द्वारा पिता और बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली खबर है। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने दुष्कर्मी वहसी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ग्रामीणों द्वारा सूचना के बाद एक्शन में आए थाना प्रभारी सनोज चौधरी ने पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं नाबालिग पीड़िता का तत्काल सदर अस्पताल में इलाज कराने के साथ मेडिकल परीक्षण कराया गया। चतरा जिले के कुंदा थाना क्षेत्र में रहने वाला वहशी अपनी बेटी (13 वर्ष) के साथ दुष्कर्म किया है। पीड़िता एक भाई है जो घटना के समय घर पर नही था। जबकी की मां का निधन हो चुका है और पिता दुसरी शादी किया है। घटना के बाद वहशी पिता ने बेहोश हो चुकी बेटी को कमरे में बंद कर फरार हो गया। पीड़िता का भाई जो किसी काम से बाहर गया था, जब वह घर आ कर दरवाजा खोला तो बेहोशी की हालत में खून से लथपथ थी। उसने बेहोश बहन को पानी छिटकर होश में लाया, इसके बाद पीड़िता ने बेहोशी अवस्था में पिता की करतूत बताई। घटना की जानकारी होने पर भाई और ग्रामीणों ने मिलकर वहशी बाप को ढूंढ निकाला और उसकी जमकर धुनाई कर कुंदा थाना के हवाले कर दिया। पीड़िता को उपचार के उपरांत पुलिस जिले के बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) को सौंप दिया है।